छिंदवाड़ा नगर: छिंदवाड़ा में श्री तारण तरंग दिगंबर जैन आचार्य जी श्री गुरु महाराज का 577वां जन्म जयंती महोत्सव मनाया गया
गुरुवार शाम 5 बजे जानकरी दी है कि छिंदवाड़ा में तारण जयंती महोत्सव का शुभारंभ प्रभात फेरी निकाल किया ध्वजारोहण जिनवाणी चल समारोह की हुई अगुवानी छिंदवाड़ा सहित सम्पूर्ण देश में श्री तारण तरण दिगंबर जैनाचार्य जी श्रीगुरुमहराज का 577 वां जन्म जयंती महोत्सव भक्ति भाव पूर्वक मनाया गया।