बूंदी: शहर के बाल चंद पाड़ा क्षेत्र में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक
Bundi, Bundi | Nov 23, 2025 शहर के बाल चंद पाड़ा क्षेत्र में मालियों की हटाई के पास चिकित्सा विभाग द्वारा बूथ लगाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई गई। सोमवार मंगलवार को बच्चों को घर-घर जाकर पोल की खुराक पिलाई जाएगी।