तीन हाथियों का समूह जैतहरी वन परिक्षेत्र के धनगवां वन बीट के जंगल में लगातार विचरण कर रहा है। बीते चार दिनों से हाथी रात में भी जंगल से बाहर नहीं निकल रहे हैं। वन विभाग ने गश्ती दल तैनात कर ग्रामीणों को जंगल व पगडंडी मार्गों पर शाम के बाद न जाने, सतर्क रहने और किसी भी गतिविधि की सूचना विभाग को देने की अपील की है,हाथियों की मौजूदगी से आसपास के कई गांवों में द