हैदरगढ़: पूरे ताले सिंह पुरवा मजरे अंसारी गांव में अज्ञात चोरों ने किया तांडव, 22 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ
हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में पूरे ताले सिंह पुरवा मजरे अंसारी गांव में बीती सोमवार व मंगलवार की रात एक बड़ी चोरी की वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरों ने घर में घुसकर करीब 22 लाख रुपए के जेवरात और 4 हजार रुपए नगदी पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।