अम्बाला: जगाधरी गेट के पास हलवाई की दुकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, हज़ारों का नुकसान
Ambala, Ambala | Sep 30, 2025 जगाधरी गेट के पास देर रात हलवाई की दुकान में लगी आग हजार रुपए का नुकसान आयुर्वेद के अधिकारियों की मदद से आग पर पाया काबू । दुकान का मालिक विनोद कुमार शाम को अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था रात को उसकी सूचना मिली थी उसकी दुकान पर आग लग गई। आग लगने से दुकान में पड़ा हजार रुपए का सामान राख हो गया आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।