बख्तियारपुर: रवाइच गांव के सामने गंगा नदी में डूबे 9 वर्षीय किशोर का शव SDRF ने किया बरामद
शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रवाइच गांव के सामने गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबे नालंदा जिला के भागन बिगहा निवासी धर्मेंद्र दास का 9 वर्षीय पुत्र बंटी कुमार का शव रविवार की सुबह करीब 10 बजे SDRF ने खोजबीन के दौरान रानीसराय के सामने गंगा नदी से बरामद कर लिया। इसके बाद बरामद शव को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।