स्वार: स्वार नगर में विधायक शफीक अहमद अंसारी ने फीता काटकर 11000 KV फीडर का शुभारंभ किया
Suar, Rampur | Sep 17, 2025 स्वार नगर बिजली घर परिसर में विधायक शफीक अहमद अंसारी ने रसूलपुर नौगज़ा के नाम से 11000 KV के नए फीडर का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ भारी संख्या में समर्थक और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।विधायक शफीक अहमद अंसारी ने कहा कि इस नए फीडर के शुरू होने से नगर में बिजली आपूर्ति में काफी सुधार होगा