कुरडेग के छाताकाहू के पास गुरुवार के शाम 5:00 बजे मोटरसाइकिल दुर्घटना में गिरने से प्रवीण नामक युवक घायल हो गया। घायल को सिमडेगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बताया गया कि सिमडेगा में चल रहे गैदरिंग महोत्सव देखने के लिए घर से निकला था और नशे का सेवन करने की वजह से गिरकर घायल हो गया एवं माथे में चोट लगी, जिसकी इलाज फिलहाल चल रही है।