फुल्लीडूमर: फुल्लीडुमर पुलिस ने बेला एवं खनगा गांव से अवैध बालू उत्खनन मामले में फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
फुल्लीडुमर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेला एवं शंभूगंज थाना क्षेत्र के खनगा गांव से अवैध बालू उत्खनन कांड के फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में बेला गांव के अजय यादव एवं शंभूगंज खनगा गांव के रामरूप यादव है। जिसकी गिरफ्तारी फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार, अपर थानाध्यक्ष शरद श्रीकांत ने गुरुवार की दोपहर 1:00 बजे दोनों के घर से की।