गोहरगंज: मंडीदीप: सड़क हादसे में घायल माँ-बेटे को भाजपा नेता ने अस्पताल पहुँचाया, मानवता की मिसाल
मंडीदीप शहर में पेप्सी कंपनी के पास बाइक से भोपाल जा रहे माँ–बेटे ब्रेक लगने से फिसलकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से गुजर रहे भाजपा युवा नेता घनश्याम गोस्वामी ने देवेंद्र कुशवाहा व नरेंद्र मीणा के साथ मिलकर घायलों को तुरंत कार से निरामय अस्पताल पहुँचाया।