केवलारी: नगर केवलारी में सांडों के तांडव से आवागमन प्रभावित, दुर्घटना की आशंका बनी
Keolari, Seoni | Sep 20, 2025 नगर केवलारी में सांडों के तांडव से आवागमन प्रभावित, दुर्घटना की बनी रहती है अशंका आपके बताते दें कि नगर केवलारी में आवारा मवेशिया गाय बैल सांडों के कारण मुख्य मार्ग हमेशा ही बाधित रहता है. दिन हो रात भवेशियों का झुंड मुख्य मार्ग में बैठे खड़े नजर आते है। आये दिन छोटो बड़े वाहन मवेशियों से टकराते है और वाइक सवार गिर कर घायल हो जाते हैं। आज दिन शनिवार रात्रि