रामसनेही घाट: भेन्दुवा मोड़ के पास बाइक सवार ने बच्ची से टकराया, गंभीर रूप से घायल बच्ची को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया
रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र में भेन्दुवा मोड़ के पास बाइक सवार बाजपुर गांव निवासी गोलई पुत्र सुलऊ एक बच्ची से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए।इलाज के लिए पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट पहुंचाया। घटना आज शनिवार दोपहर 12:30 की है। बच्ची को भी मामूली चोटे आई हैं। गोलई भिटरिया बाजार से अपनी बाइक से घर लौट रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई है।