कटनी नगर: खेत में जानवरों से फसल बचाने के लिए बिछाया था करंट, किसान की पैर पड़ते ही हुई मौत
अपने खेत मे हर रोज की तरह काम करने गए एक किसान की दूसरे किसान द्वारा अपने खेत मे बिछाई हुई करंट की तार पर किसान का पैर पड़ने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर बड़वारा पुलिस मौके पर पहुँची थी। यह घटना बड़वारा थाना अंतर्गत घटित हुई। घटना आज गुरुवार दोपहर 11:10 मिनट पर घटित हुई है।