बौंली: बामनबास थाना बाटोदा के द्वारा तेज आवाज में राजस्थान ध्वनि नियंत्रण अधिनियम के तहत आरोपी जगमोहन सिंह को किया गिरफ्तार
बोलीं बामनबास पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल आईपीएस के निर्देशन में नीलकमल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बोली के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना बाटोदा के द्वारा पिकअप में तेज आवाज में डेक चलाने वाले आरोपी जगमोहन सिंह को गिरफ्तार कर डेक मशीन को किया जप्त