पोटका: विधायक संजीब सरदार ने दिवंगत डोमन भगत को श्रद्धांजलि दी, शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की
पोटका प्रखंड के कलिकापुर पंचायत अंतर्गत धोनीपाड़ा में आयोजित श्रद्धाकर्म कार्यक्रम में पोटका विधानसभा के लोकप्रिय एवं जनप्रिय विधायक संजीब सरदार शामिल हुए। यह कार्यक्रम नेताजी सुभाष चंद्र स्कूल के पूर्व सचिव स्वर्गीय डोमन भगत की पुण्यस्मृति में आयोजित किया गया था, जिनका कुछ दिन पूर्व निधन हो गया था।