मंसूरचक: रक्तदंतिका मंदिर से जुड़ी है लोगों की आस्था, भक्तों की उमड़ती है भीड़
मंसूरचक प्रखंड के गणपतौल में स्थित है.शक्तिपीठों में से एक मां रक्तदंतिका मंदिर.यहां पर शारदीय नवरात्र के अवसर पर रक्तदंतिका की पूजा का विशेष महत्व है.यहां दूर दूर से श्रद्धालु पूजा करने पहुंचते हैं.रक्तदंतिका मंदिर को लोग बड़ी दुर्गा स्थान के नाम से भी जानते हैं.