खानपुर कस्बे के पंचायत समिति परिसर में प्रशासन गाँव के संग शिविर में आज गुरुवार को शाम 4 के लगभग सुशासन सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसके तहत पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माला व पुष्प अर्पित किए गए शिविर में खानपुर उपखंड अधिकारी रजत कुमार विजयवर्गीय सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे। शिविर में विभिन्न विभागों के कल 18 प्रकरण प्राप्त हुए ।