चम्पावत: गोरलचौड़ मैदान में मेले और अन्य आयोजनों को लेकर खिलाड़ियों में आक्रोश
चंपावत जिला मुख्यालय के एकमात्र खेल मैदान में खेल गतिविधियों के अलावा अन्य कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर खिलाड़ियों में भारी आक्रोश है । खिलाड़ियों का कहना है कि यहां अन्य आयोजनों से मैदान की हालत खराब हो जाती है। पंचायत चुनाव में यहां पार्किंग बनाई गई थी साथ ही बहुउद्देशीय शिविर के लिए टेंट लगाए जाते हैं जिससे मैदान खराब हो जाता है।