बदरवास: सुमैला के पास ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मारी, 4 लोग घायल
शिवपुरी-जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सुमेला के पास एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार चार लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक धर्मवीर सिंह आदिवासी अपनी पत्नी नारायणी व दो बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर बदरवास से अपने गांव ग्राम बरखेड़ा जा रहे थे।