गढ़ी: मेतवाला गांव के पास सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में लोहारिया थाने में मामला दर्ज
Garhi, Banswara | Nov 27, 2025 गढ़ी उपखण्ड के अंतर्गत मेतवाला गांव के पास सड़क हादसे मे युवक की मौत के मामले मे लोहारिया थाने मे मामला दर्ज किया गया हे। गुरुवार शाम, 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी चंद्रवीरसिंह राठौड़ निवासी सामाफला ने उनके भाई राजवीर सिंह को किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने से राजवीर की मौत को लेकर लोहारिया थाने मे रिपोर्ट दी गई हे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी हे।