82 बाजार के श्री साइन होलसेल एवं खुदरा मोटरसाइकिल पार्ट्स और मोबाइल की दुकान में ₹1200000 की चोरी की जाने का मामला सामने आया है इस मामले में नगर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है इस संबंध में सरस्वती गांव के चंदन कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक दिन की तरह दुकान का शटर बंद कर गए थे लेकिन ₹1200000 की सामग्री की चोरी अज्ञात चोरों के द्वाराकर ली गई