लेस्लीगंज: अमवा खुर्द मध्य विद्यालय में पानी का संकट, बच्चे प्यास से भटकने को मजबूर
लेस्लीगंज। प्रखंड अंतर्गत जामुनडिह पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय अमवा खुर्द में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। विद्यालय परिसर का एकमात्र चापाकल लंबे समय से खराब पड़ा हुआ है। बच्चों और शिक्षकों ने कई बार इसे चालू करने की कोशिश की, लेकिन पानी नहीं आने से समस्या जस की तस बनी हुई है। विद्यालय में 150 से अधिक ब