लखीसराय: सदर प्रखंड कृषि कार्यालय में किसानों को चना, गेहूं व सरसों का बीज वितरण जारी
सदर प्रखंड कृषि कार्यालय परिसर में गुरुवार की पूर्वाह्न 10:30 पर किसानों के बीच रबी सीजन हेतु बीज वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कृषि विभाग के कर्मियों की उपस्थिति में चल रहे इस वितरण अभियान में ग्रामीण किसानों की काफी भीड़ देखी गई। सुबह से ही सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के किसान समय पर बीज प्राप्त करने के लिए कृषि कार्यालय पहुंचने लगे।