बरियारपुर: अंम्बेदकर भवन के सभागार मे ए एन एम दीदीयों का मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया
ए एन एम दीदीयों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा बिजय कुमार ने किया। सभा संचालन ड्ब्ल्यू एच औ मो मेहदी ने किया इस अबसर पर मुख्यरुप से बच्चों का टीका करण व पुरुष/महिला बध्याकरण पर बिषेश रुप से चर्चा किया गया।