फतेेहपुर: मालिक के बिना सूना घर, कोने में रोता 'शेरू': वफादारी की मिसाल बना फतेहपुर का कुत्ता
फतेहपुर बाराबंकी में सर्राफा व्यवसायी प्रदीप रस्तोगी और उनके परिवार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत के बाद, उनके घर का सन्नाटा एक और कहानी कह रहा था…घर के अंदर, कोने में बैठा था उनका वफादार साथी — ‘शेरू’।