गुलाबगंज मे तापमान लगातार नीचे आता जा रहा है शनिवार को जहां दिन भर सर्द हवाएं चली शाम को और रात में लोग अलाव के सहारे समय काटते दिखाई दिए। गुलाबगंज पुलिस शनिवार शाम 7 बजे एडवाइजरी जारी करते हुए वाहन चालकों को सुरक्षित रूप से वाहन चलाने की समझाइए दी, वही मौसम वैज्ञानिक के अनुसार आगामी दिनों में ठंड का इसी प्रकार से असर होने शीतलहर चलने घना कोहरा होने आशंका।