भारतीय स्टेट बैंक शाहकुंड से जुआखर निवासी मोहम्मद शब्बीर जंग खान 55000 निकाल कर जा रहा था अभी कुछ दूर गया ही था कि दो लुटेरे ने पैसे छीन कर भाग गया ।मामले को लेकर शाहकुंड थाना पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगाल रहा है। मोहम्मद शब्बीर जंग खान हाई स्कूल कुमैठा में किरानी के पद पर तैनात हैं।