परसिया: पेंच कन्हान: तानसी से नेहरिया तक खदानों में आंदोलन, मजदूर संगठनों ने श्रम संहिता वापस लेने की मांग की
पेंच और कन्हानक्षेत्र की कोयला खदानों में बुधवार को मजदूर संगठनों के संयुक्त मोर्चे ने चारों श्रम संहिता को वापस लेने के लिए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। तानसी से लेकर नेहरिया तक कोयला खदानों में गेट मीटिंग में मजदूर संगठनों ने कहा कि दिल्ली में बैठकर कारपोरेट घरानों के चौकीदार बनकर तानाशाही पूर्ण शासन चलाया जा रहा है। 9 बजे से एक बजे तक गेट मीटिंग ली गई।