मनोहर थाना कस्बे के अग्रवाल धर्मशाला में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 210 मरीज के नेत्र जांच की गई।54 मरीजों को ऑपरेशन के लिए ले जाया गया। निरोग धाम जनकल्याण सेवा समिति व जिला अंघता निवारण समिति द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 210 नेत्र रोगियों की जांच की गई।54 को ऑपरेशन के लिए भेजा ।शेष को आवश्यक परामर्श दिया।