बुहाना: बुहाना में दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर आयोजित, 31 इलेक्ट्रिक साइकिल सहित अन्य उपकरणों के लिए पात्र दिव्यांग जन का हुआ चयन
बुहाना कस्बे के पंचायत समिति सभागार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में दिव्यांग उपकरण चिन्हीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभाग की टीम ने कुल 31 इलेक्ट्रिक साइकिल, तीन कान की मशीन, एक मोबाइल फोन, एक ट्राइसाइकिल, दो व्हीलचेयर सहित अन्य आवश्यक सहायक उपकरणों के लिए पात्र दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया।