भोरे: भरपटीया गांव में बीती रात झोपड़ी में आग लगने से सामान जला, एक मवेशी की मौत, CO को दी सूचना
भोरे थाना क्षेत्र के भरपाटीया गांव में बीती रात करीब 10 बजे एक आवासीय झोपडी में आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। इस अग्निकांड में एक मवेशी की झुलसने से मौत की खबर सामने आ रही है। शनिवार की दोपहर एक बजे जानकारी के मुताबिक भरपटीया गांव निवासी आसमोहमद का पूरा परिवार खाना खाने के बाद अस्पताल गए हुए थे। इसी बीच उनके घर में आग लग गई।