नवादा: नवादा की सब्जी बाजार में मिली एक खोई हुई बच्ची, स्थानीय लोगों ने पहुंचाया नगर थाना
Nawada, Nawada | Feb 16, 2025 नगर थाना क्षेत्र के सब्जी बजार में एक खोई हुई बच्ची मिली है जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा नगर थाना पहुंचाया गय है वही नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एक बच्ची मिली है जो अपना नाम पता नहीं बता रही है। जिन किन्हीं को इनके बारे में कोई भी जानकारी हो तो वह नगर थाना को 9431822274 मोबाइल नंबर पर सूचित करें।