किशनगढ़: सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव का पवन प्रकाश पर्व ओसवाली मोहल्ला गुरुद्वारे में मनाया गया
सतगुरु नानक परगटिया मिटी धुंध जग चानन होया बुधवार शाम 7:00 बजे सिख समाज के जसवंत सिंह दारा ने दी जानकारी सिख धर्म के संस्थापक और प्रथम गुरु दिव्य ज्योति स्वरूप श्री गुरु नानक देव जी का पावन प्रकाश पर्व बुधवार को बड़ी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया ।इस अवसर पर ओसवाली मोहल्ला स्थित गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए ।