चौमूं: चोंमू रेनवाल में हरसोली मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े ट्रकों से बीती रात 500 लीटर डीजल पेट्रोल चोरी
Chomu, Jaipur | Nov 20, 2025 चोंमू रेनवाल सड़क मार्ग पर सड़क किनारे होटल ढाबें और रेस्टोरेंट के बाहर खड़े ट्रैकों से डीजल चोरी करने का मामला सामने आया है। डीजल पेट्रोल चोर गिरोह बीती रात हरसोली मोड़ के पास खड़े ट्रैकों से करीब 500 लीटर डीजल चोरी कर ले गए। सुबह ट्रक चालक उठे और अपने ट्रैकों को चालू करने लगे तो स्टार्ट नहीं होने पर डीजल टैंक को चेक किया तो डीजल टैंक से डीजल चोरी हुआ मिला।