फतेहपुर: भवरोली टेंक की रिपेयर के चलते लुठियाल-बढाल क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति दो दिन रहेगी बंद, SDO ने दी जानकारी
जलशक्ति बिभाग उपमंडल फतेहपुर के सेक्शन रे के तहत पड़ते भवरोली टेंक क़ी राइर्जिंग लाइन क़ी मुरम्मत के चलते लुठियाल -बढाल क्षेत्र क़ी पेयजल आपूर्ति दो दिन बंद रहेंगी. इसी विषय पर शुक्रवार शाम करीब 6 बजे जानकारी देते हुए बिभागीय सहायक अभियंता मिस्टर अभिलाष ने बताया टेस्टिंग दौरान उक्त राइनिंग लाइन लीक हो गई थी जिसकी रिपेयर क़ी जानी है .