जालौर: जालौर में मंगलवार को सवेरे 9 बजे के करीब ग्रामीणों ने बताया, सायला से भीनमाल जा रही बस तुरा नदी में रपट से उतरी
Jalor, Jalor | Sep 16, 2025 जालौर मंगलवार को सवेरे 9:00 बजे के करीब ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि, सोमवार शाम को करीब 5:00 बजे के आसपास सायला से भीनमाल को जारी निजी बस तुरा जवाई नदी बहाव क्षेत्र में रपट से उतर गई थी ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल साथ ही बस चालक को लताड़ लगाई ग्रामीणों का कहना है की बस चालक की यह लापरवाही भारी पड़ सकती थी