करसोग: सतलुज नदी में मिला महिला का शव, करसोग के डूबे दंपत्ति का अब तक नहीं मिला सुराग
Karsog, Mandi | Nov 28, 2025 शुक्रवार शाम 5 बजे बतालाबहली गांवके ओम प्रकाश ने कहा सतलुज नदी में आनी क्षेत्र की एक महिला का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ।इसी बीच तीन दिन पहले करसोग–रामपुर रोड पर सतलुज में कूदे बतालाबहली गांव के दंपत्ति—दुनी चंद और पत्नी सोनियाका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।