खगड़िया: मोरकाही थाना क्षेत्र के घरारी घाट में डूबे लापता युवक समेत दो लोगों का पांचवें दिन शव बरामद
जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के घरारी घाट पर स्नान के दौरान गहरे पानी में लापता युवक व कठौतिया घाट पर डूबे बालक का शव शनिवार 2:00 बजे को पांचवें दिन बरामद किया गया। मृतक मोरकाही थाना क्षेत्र के घरारी माड़र गांव निवासी रुदल पंडित का 18 वर्षीय पुत्र करण कुमार बताया जा रहा है। वहीं बालक की पहचान बेगूसराय जिले के नीमाचांदपुरा गांव के रहने वाले देवेन्द्र साह के 1