सरधना: थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में मिली तीन शिकायतों में से दो का मौके पर किया गया निस्तारण
थाना परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस के अवसर पर ssi वीरेंद्र कुमार तथा तहसील तहसील से आई राजस्व टीम ने अपनी शिकायत लेकर आने वाले लोगों को सुना । थाना दिवस में मिली केवल तीन शिकायत तो में से दो का मौके पर निशाना कर दिया बाकी एक शिकायत को विस्तारित करने के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया है।