बागीदौरा: चोखला गांव में बीवीवी आनंदपुरी और चोखवाडा ने जीता कबड्डी का खिताब, ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुई प्रतियोगिता
चोखला गांव में माध्यमिक शिक्षा विभाग अधीनस्थ 17 व 19 वर्ष कबड्डी एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन आज बुधवार शाम 5बजे पारितोषिक वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख रेशम मालवीया रही। अध्यक्षता पूर्व मंत्री धनसिंह रावत ने की। विशिष्ट अतिथि अतिथियों ने 69 वीं प्रतियोगिता के समापन की घोषणा व ध्वजवतरण किया। विशिष्ट अतिथि प्रधान सुभाष खराड़