झुकेही रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत, शिनाख्त नहीं हो पाई
झुकेही रेल्वे स्टेशन के नजदीक ट्रेन से गिर एक व्यक्ति की हुई मौत,खबर मिलने तक मृतक की नही हुई शिनाख्त।थाना अमदरा अंतर्गत झुकेही रेल्वे स्टेशन के नजदीक ट्रेन से गिर एक युवक की हुई मौत।खबर लगते ही झुकेही चौकी प्रभारी सहयोगी स्टाफ के साथ मौके पर पहुचे और मृतक का शव मरचुरी में रखवाते हुए मंर्ग कॉयम कर घटना क्रम की विवेचना में जुटी।