पथरगामा: पथरगामा डिग्री कॉलेज बारकोप में ई-कल्याण लिपिक का निधन, कॉलेज परिवार में शोक
प्रखंड के लखन पहाड़ी पंचायत अंतर्गत एस बी एस एस पी एस जे डिग्री कॉलेज बारकोप पथरगामा के ई कल्याण लिपिक देवानंद कुंवर के निधन इलाज के दौरान सोमवार की देर रात्रि सदर अस्पताल गोड्डा में हो गया। मंगलवार की सुबह 9:00 बजे सदर अस्पताल गोड्डा से जैसे ही शव घर अमडीहा पहुंच परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे। परिजन के रोने की आवाज सुनकर अमडीहा गांव में मातम छा गया।