खालवा: माँ वैष्णो देवी धाम के लिए रवाना हुआ भक्तों का जत्था
मां वैष्णो देवी मंदिर निर्माण समिति खालवा के छह भक्तों का दल सोमवार को मां वैष्णो देवी दर्शन के लिए साइकिल से रवाना हुआ खालवा में माताजी का भव्य मंदिर निर्माण व क्षेत्र के सुख शांति की कामना के साथ ही मां वैष्णो देवी के भक्त राकेश शारदे आदित्य शारदे गज्जू सराठे राजेश सराठे संतोष व हरिभजन ने खालवा माता मंदिर में माता जी के दर्शन कर सायकल यात्रा प्रारम्भ की।