बिछिया: मवई में 10 दिन से हाथियों का आतंक, भारी नुकसान, ग्रामीण दहशत में, डीएफओ प्रीता एसएम ने दी जानकारी
मवई विकासखंड में छत्तीसगढ़ से आए चार जंगली हाथियों के झुंड ने पिछले 10 दिनों से आतंक मचा रखा है। इस झुंड ने कान्हा बफर जोन से होते हुए गांवों और फसलों को भारी नुकसान पहुँचाया है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। डीएफओ ने आज सोमवार की शाम 6 बजे लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए मोतीनाला सहित अन्य परिक्षेत्रों की टीमों को लगातार निगरानी में लगाया है। कच्चे