जयपुर: पुलिस थाना जवाहर नगर ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 3 माह से फरार चैन स्नैचर सोनू सिंह को किया गिरफ्तार
Jaipur, Jaipur | Sep 20, 2025 गिरफ्तार आरोपी 12जून 2025 को पीड़िता श्रीमती रेणु अग्रवाल की सब्जी खरीदते समय ठेले के ऊपर खड़ी हुई पीड़िता के गले से चेन तोड़कर फरार हो गए थे।आरोपी के दो साथी पहले ही गिरफ्तार की जा चुके हैं।पुलिस की अथक प्रयासों से हाथ लगा सोनूसिंह से गहनता से पूछताछ की जाएगी।इस संपूर्ण कार्यवाही व आरोपी को पकड़ने में श्री अशोक कुमार कानी9462 की महत्वपूर्ण भूमिका रही।