नेवादा विकास खंड में डीडीओ शैलेन व्यास की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। पात्र लाभार्थियों की सूची समयबद्ध उपलब्ध कराने व योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए। हालांकि यह बैठक बुधवार की शाम पांच बजे की गई और जानकारी शाम सात बजकर तीस मिनट पर दी गई!