भंडरा: भंडरा पझरी गांव में पशुपालन विभाग द्वारा विशेष शिविर आयोजित, 534 पशुओं का मुफ्त इलाज
भंडरा पझरी गांव में मंगलवार को पशुपालन विभाग द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 534 पशुओं का इलाज किया गया और आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर का आयोजन अपराह्न लगभग 3 बजे किया गया। पशुपालन विभाग की टीवीओ अंजिला कुजूर ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार प्रत्येक गांव में ऐसे शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।