नोआमुंडी: नोवामुंडी में सर्वजनिन काली पूजा समिति ने चलाया सफाई अभियान
नोवामुंडी में सर्व जनिन काली पूजा कमिटी ने चलाया सफाई अभियान नोवामुंडी श्री श्री सर्व जनिन काली पूजा कमिटी के पदाधिकारियों और सक्रिय सदस्यों ने आज शुक्रवार सुबह 10 बसजे से बंगाली पाडा स्थित माँ काली पूजा पंडाल परिसर, पी एच सी परिसर,पूजा पंडाल परिसर और थाना प्रांगण से लखनसाई जाने वाले रोड के किनारे सफाई अभियान चलाया गया. पूजा पंडाल परिसर की साफ सफाई ज