अनूपपुर: साधा मोड़ के पास कोतमा से शहडोल जा रहे युवक को चार पहिया वाहन ने मारी टक्कर, ज़िला अस्पताल में भर्ती
कोतमा से शहडोल की ओर जा रहे युवक को रास्ते में तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा गुरुवार शाम करीब 7 बजे साधा मोड़ के पास हुआ। दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घायल युवक की पहचान अखिलेश सिंह (उम्र 28 वर्ष) के रूप में हुई है। वह किसी निजी कार्य से कोतमा से शहडोल जा रहे थे ।