फतेहाबाद के ग्राम पिन्नापुरा में दलिया का बर्तन गिरने से तीन बालिकाएं झुलस गई घटना की जानकारी पर परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है घटना के समय तीनों ही बालिकाएं चूल्हे पर आग ताप रही थी, अचानक यह घटना घट गई।